नेशन रिपोर्टर|कुशीनगर हादसा: रेलमंत्री ने दिए जांच के आदेश

2020-04-24 1

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन को विशुनपुरा थाने के दुदही मानवरहित रेलवे क्रसिंग पर पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी।

हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई, जबकि सात बच्चे घायल हुए हैं। घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

रेलमंत्री गोयल ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस मामले में सीनियर अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। रेलवे मृतकों के परिवार को 2 लाख का अतिरिक्त मुआवजा देगी।